Posts

Showing posts from August, 2025

10 दिन पूर्व जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में बड़ा धरना आयोजित किया गया था।आज अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

Image
 Report By: mairaj Pathan  सरधना (मेरठ) तहसील प्रांगण में किसानों की समस्याओं को लेकर 10 दिन पूर्व जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में बड़ा धरना आयोजित किया गया था। धरने के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि किसानों की समस्याओं पर बैठक कराई जाएगी। किसानों के दबाव और संघर्ष के परिणामस्वरूप आज 10 दिन बाद SDM सरधना की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान ज्यादातर समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि शेष गंभीर मुद्दों के निवारण हेतु एक विशेष समिति गठित की गई। किसान नेताओं ने स्पष्ट कहा कि “यदि समयबद्ध तरीके से सभी समस्याओं का निपटारा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन का बिगुल फूंकने में देर नहीं करेंगे। यह सिर्फ़ चेतावनी है।” किसान एकजुट हैं – जब तक अंतिम समस्या का समाधान नहीं होता, संघर्ष जारी रहेगा। ✊🌾 बैठक में मौजूद रहे अमित चौधरी जिला संगठन मंत्री, मेहराज मालिक पाश्चिम प्रभारी,बबलू , वीरपाल दबाथवा,श्रीपाल तहसील महासचि...

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
खबर सरधना थाना क्षेत्र की है सरधना थाना पुलिस ने आज एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा है जो विगत छः साल से फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त का नाम सचिन पुत्र ओमप्रकाश नि0 मौ0 गढी खटीकान कस्बा व थाना सरधना मेरठ वाद स0- 165/19 अ0स0 316/19 धारा 377 भादवि को गिर0 कर जेल भेजा गया । अप्राकृतिक यौन संबंध मामले में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।

समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की एक मीटिंग लखनऊ में

Image
  समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की एक मीटिंग लखनऊ के दारुल सभा कामन हॉल में की गई जिसकी अध्यक्षता राष्टीय सचिव राम गोपाल पूरी ने की मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल रहे। 2027 की तैयारिया को लेकरकार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव तनसीर खान ने मीटिंग को संबोधित किया

5 दिनों से इंसाफ की मांग कर रही महिला पहलवान और राखी बेटी के भूख हड़ताल आमरण अनशन का एआईएमआईएम ने किया समर्थन

Image
गाजियाबाद: 26 अगस्त 2025 को ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिम पार्टी गाजियाबाद के द्वारा जिला अध्यक्ष डाक्टर महताब अली महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा  के साथ पार्टी के पदाधिकारी ने 5 दिनों से इंसाफ की मांग कर रही महिला पहलवान और राखी बेटी के भूख हड़ताल आमरण अनशन का समर्थन किया राखी पहलवान के समर्थन में गाजियाबाद जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में जिलाधिकारी महोदय से मांग की गई की बेटी को न्याय मिले बेटी की जो उचित मांग है उसे मानी जाए बेटी का वह बयान जिसमें उसने कहा गाजियाबाद वालों में मर जाऊं तो कैंडल मार्च मत निकालना इस बयान से गाजियाबाद के हर माता-पिता दुखी हैं गाजियाबाद प्रशासन से मांग है उसे बेटी को इंसाफ दिलाई जाए निरंतर राखी पहलवान के स्वास्थ्य में गिरावट देखा जा रहा है भगवान न करें अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो गाजियाबाद के कानून व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो जाएगा अतः ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल  मुस्लिम पार्टी मांग करता है उसे बेटी को तुरंत न्याय दिलाए जाए।       ज्ञापन देने वालों में ...

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च

Image
मैराज पठान की रिपोर्ट  सरधना (मेरठ) इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने सरधना कस्बे मे फ्लैग मार्च किया। सरधना कस्बे में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है इंस्पेक्टर सरधना कस्बा व क्षेत्र मे लगातार नजर बनाए हए हैं । सरधना थाना क्षेत्र में अभी तक चोर वी ड्रोन की कोई ऐसी अनहोनी घटना सामने नहीं आई है जहां अन्य क्षेत्र में चोर व ड्रोन का भय बना हुआ है वही सरधना थाना क्षेत्र में लगातार शांति बनी हुई है। इंस्पेक्टर सरधना ने आज पुलिस बल के साथ कालंद चुंगी, लश्कर गंज बाजार आदि स्थानों में फ्लैग मार्च किया।

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

Image
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  शिक्षा की जगत कैसे जलाये, हिंदुस्तान को विश्व गुरु कैसे बनाएं*  अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" जो कि शिक्षा की जगत में,पूरे भारत वर्ष तथा अनेकों राष्ट्रों में अपनी सेवायें दे रही है, उस संस्था के बैनर तले दिनांक 24 अगस्त 2025 को नई दिल्ली प्यारे लाल भवन (आडीटोरियम) में पूरे भारत से 6 लोगो को आमन्त्रित किया गया, इन 6 लोगों में जनपद पीलीभीत से डॉ. बिलाल चिश्ती को निमन्त्रण पत्र भेजा गया। डा० बिलाल हसन चिश्ती, जो कि प्रतिष्ठित विद्वान और चिश्ती सूफी आध्यात्मिक पंरपरा के सरंक्षक है, जो शान्ति करूणा और अंतर-धार्मिक समझ के मूल्यों को बनाये रखने में पीलीभीत शहर में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे है। डा० बिलाल चिश्ती ने प्रोफेसर डा० राम पुनिया तथा श्री त्रिवेणी बाल कृष्ण आचार्य जैसे वर्ल्ड फेम लोगो के साथ अपने विचार साझा किये कि कैसे हम भारत को विश्व गुरू बना सकते हैं, उक्त विषय पर दिल्ली के आडीटोरियम में अपने विचार विमर्श किये, सभी आगुन्तकों ने डा० बिलाल के विचारो की सरहाना की। डा० बिलाल ने कहा कि हमारी दरगाह से तालीम (शिक्षा) का पैगाम दिया जा रह...

बहेड़ी में ई-रिक्शा, ई- स्कूटर व सोलर पैनल हाउस मौर्य ट्रेडर्स का बाई पास स्थित अभिनव हॉस्पिटल के बराबर में प्रदेश महासचिव /बहेड़ी विधायक अता उर रहमान के द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया।

Image
आज दिनांक 24, 8, 2025 को बहेड़ी में ई-रिक्शा, ई- स्कूटर व सोलर पैनल हाउस मौर्य ट्रेडर्स का बाई पास स्थित अभिनव हॉस्पिटल के बराबर में  प्रदेश महासचिव /बहेड़ी विधायक  अता उर रहमान  के द्वारा भव्य उद्घाटन  किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक जी ने कहा कि मौर्य ट्रेडर्स के खुलने से बहेड़ी वालों को इ रिक्शा,इ स्कूटर और सोलर पैनल सस्ते और आसानी से उपलब्ध होंगे। मौर्य ट्रेडर्स के मालिक धर्मवीर मौर्य ने बताया कि हम विशेष छूट के साथ गारंटी वाली उच्च तकनीक से बनी इ रिक्शा, इ स्कूटी व सोलर पैनल देंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफा उर्रहमान ,नासिर रजा खान, चौधरी विजेंद्र सिंह ,नसीम उर रहमान , लइक चांदनी, हर स्वरूप मौर्य, इसराइल मंसूरी प्रधान , हाशिम अली,चौधरी पुष्पेंद्र सिंह,आकाश माथुर, सत्येंद्र मौर्य, इमरान रजा, फरीद अंसारी,असलम खान चंद्रसेन मौर्य राजू मौर्य , कैलाश मौर्य, सोनू मौर्य एडवोकेट आनंद मौर्य, भजनलाल मौर्य,इरशाद अली नेता ,सोमपाल मौर्य, फैजुल इस्लाम, दलपत मौर्य, हिमांशु मोर्य, अजय पाल म...

शहर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हुए खुल कर संवाद*

Image
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल के ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी की पहल पर आज, ज़िले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के प्रतिष्ठान उसके पश्चात नौगवाँ पकड़िया में आरटी सी ट्रान्पोर्ट पर पहुँच कर व्यपारियों  से विस्तार से चर्चा की जिसमे पीलीभीत शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, अतिक्रमण और यातायात अव्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों और शहर के प्रमुख व्यापारीयों के बीच एक खुला और सार्थक संवाद हुआ, जिसका उद्देश्य इस समस्या का स्थायी समाधान खोजना था। यह बैठक इस बात का संकेत है कि प्रशासन अब केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने पर जोर दे रहा है। अतिक्रमण एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। सड़कों पर वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए जगह कम होती जा रही है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है। दुकानों के बाहर फुटपाथों पर फैला सामान और अवैध स्टॉल यातायात को बाधित करते हैं, जिससे न केवल आम नागरिकों को परेशानी होती है बल्कि दुर्घटन...

सद्भावना क्रिकेट मैच में विजेता खिलाड़ियों, अंपायरों और कोचों का हुआ सम्मान

Image
सरधना।स्थानीय स्तर पर खेल और सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच का समापन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सरधना बार एसोसिएशन के पुस्तकालय मंत्री डॉ. रविंद्र सिंह एडवोकेट तथा एन.जी. स्टडी लाइब्रेरी के संचालक श्री सुखबीर सिंह पनेसर ने संयुक्त रूप से आगा खालिद शाह फाउंडेशन के तत्वावधान में विजेता पूरी टीम शहीद ए आजम भगत सिंह, अंपायर, कोच एवं कमेंटेटर को मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को एकजुट करते हैं, उनमें अनुशासन और खेल भावना का विकास करते हैं। सम्मान समारोह में एड. प्रवीण कुमार, एड. सुशील कुमार, एड. जितेंद्र पांचाल, जीशान कुरैशी  रोटरी क्लब सरधना महान से रो० पंकज जैन, डॉ. ओमकार पुंडीर, नवीन त्यागी, उमेश त्यागी एवं विनय आदि ने विजेता टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल के माध्यम से समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। इस अवसर पर वक्ताओ...
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत, एस.एन. इंटर कॉलेज,में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कॉलेज के प्रबंधक सैय्यद अहमर रियाज़ हसनी साहब ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के उपरांत छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नाटक, कविताएं और भाषण विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, पर्यावरण चिंतक टी.एच. खान साहब ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि प्रत्येक छात्र को नए-नए प्रयोग करते रहना चाहिए, जिससे उनका मानसिक विकास हो सके। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक यासीन अहमद खां ने किया। शिक्षक लईक अहमद, हनीफ खां, जावेद अहमद खां, यूसुफ खां का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर खंडौरा आजमगढ़ में हुआ स्कूल बचाओ सम्मेलन स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम वासियों ने लिया संकल्प, अंबानी को ज़मीन नहीं लेने देंगे

Image
खंडौरा, फूलपुर आजमगढ़, 15 अगस्त, 2025। पूर्वांचल किसान यूनियन, सोशलिस्ट किसान सभा, एनएपीएम ने खंडौरा में विंदेश्वरी इंटर कॉलेज के सामने किया स्कूल बचाओ सम्मेलन। सम्मेलन में कवि राजनाथ यादव, शायर आदित्य आज़मी और युवा जितेंद्र ने अपनी गीतों के माध्यम से स्कूल बचाओ सम्मेलन का समर्थन किया।  मुख्य वक्ता मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के महासचिव डॉक्टर संदीप पांडेय ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है जब आज़ादी की वर्षगांठ पर गांव के लोग स्कूल बचाने के लिए सम्मेलन कर रहे हैं। गुलाम भारत में सन् 1944 में जिस विद्यालय की नींव रखी गई थी, आज़ाद भारत में कहा जा रहा है कि उसका अस्तित्व ही नहीं है। गांव के लोगों ने किसी अंबानी के बायो-सीएनजी प्लांट की मांग नहीं की थी। प्लांट के लगने से आबादी क्षेत्र समेत फसलें प्रदूषण से नष्ट हो जाएंगी। जनता सरकार से स्कूल मांगती है और सरकार मधुशाला बना रही है।  पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम पर जो ज़मीनों की लूट की गई उससे सरकार का पेट नहीं भरा और अब स्...

मुड़ियार, निज़ामाबाद से शुरू हुई किसान-मज़दूर अधिकार पदयात्रा

आजमगढ़ से बेलवाई मार्ग के चौड़ीकरण, लाहीडीह, कौड़िया, मुड़ियार से माहुल सड़क को तत्काल बनाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा निज़ामाबाद/आजमगढ़, 14 अगस्त 2025। किसान-मज़दूर अधिकार पदयात्रा ने मुड़ियार, निज़ामाबाद से कौड़िया, लाहीडीह होते हुए मिर्ज़ापुर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया। पदयात्रा का नेतृत्व मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित डॉक्टर संदीप पांडेय, किसान नेता राजीव यादव, राष्ट्रीय बांसशिल्पी महासंघ अध्यक्ष संतोष कुमार धरकार, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, लोक समाधान के कन्हैया मौर्या और एनएपीएम से राज शेखर ने किया। पदयात्रा को भारी जनसमर्थन मिला। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि मुड़ियार से मिर्ज़ापुर ब्लॉक तक पदयात्रा कर हमने संदेश दिया है कि आजमगढ़ से बेलवाई तक की सड़क का चौड़ीकरण जनहित में तत्काल किया जाए। लाहीडीह से माहुल और शिवली से निज़ामाबाद की जर्जर सड़क ज़िले की सबसे जर्जर सड़क है। बाजारों में सीवर लाइन न होने के चलते सड़क तालाब बन गई है। उन्होंने निज़ामाबाद क्षेत्र के गांव की सड़कों के निर्माण की म...

देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक पशु की हुई मृत्यु ,हिन्दू महासभा ने एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की करी मांग,*

Image
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक पशु की मृत्यु हो चुकी है जिस पर हिन्दू महासभा की टीम तत्काल गौशाला पहुंची जहां उक्त सूचना सही पाई गई जिस पर संगठन ने मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन सौंपते हुए देवीपुरा गौशाला में हुई गौवंशों की मौत पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया है। संगठन ने इस भयावह घटना को गंभीर लापरवाही का परिणाम बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हिन्दू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि देवीपुरा ग्राम के निवासियों एवं जागरूक नागरिकों द्वारा संगठन को सूचना दी गई कि गौशाला में भारी संख्या में गौवंश असमय मौत का शिकार हो गए हैं और मृत शवों को दफनाने तक की व्यवस्था नहीं की गई है। 13 अगस्त 2025 को संगठन की टीम मौके पर पहुँची तो वहां का नजारा हृदयविदारक था—लगभग 100 से अधिक मृत गौवंश पाए गए, जिनमें से कुछ गौवंश गड्ढों में सड़ रहे थे और कुछ पानी में तैरते मिले। ...

निश्क्ततजन सेवा संस्थान द्वारा अंकुर राइस मिल,पर स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया।*

Image
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  प्रत्येक माह की 12 तारीख को लगने वाला स्वास्थ्य कैंप आज स्थानीय अंकुर राइस मिल, पूरनपुर रोड, पीलीभीत पर आयोजित किया गया। कैंप का उद्घाटन जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिँह ने किया जिनका आयोजकों ने बुके देकर स्वागत किया. जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण रक्षा का सन्देश दिया l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का विस्तृत विवरण उपस्थित लोगों को दिया तथा इन सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की आज कैंप में 248 लोगों ने पंजीकरण कराया। पांच मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बरेली भेजा गया. नौ मरीजों का ई सी जी किया गया और तमाम लोगों को चश्मे बाँटे गए. सात लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए.वहीं घुटने के दर्द से पीड़ित मरीजों को जड़ी बूटी निर्मित देसी दवा 100 लोगों को तीन खुराक निशुल्क वितरित की गयीं. जिन लोगों को इस दवा से फायदा हो और वह आगे दवा लेना चाहते हो तो चौक बाजार स्थित डॉक्टर रामोतार के बराबर में राजीव अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका की दुक...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली को 2264 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देकर बरेली विकास की गति को रफ्तार दी,

Image
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल दृष्टीकरण की राजनीति करते हैं, सीएम योगी ने कहा की कावड़ यात्रा को बदनाम करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन समाज की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता ने हर बार ऐसे षड्यंत्रों को ना काम कर दिया। आज यह यात्रा सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौगात का प्रतीक बन चुकी है। सीएम योगी ने कहा की 2017 से पहले बरेली में हर तीसरे महीने दंगा होता था, लेकिन अब यहां नाथ गलियारा के जरिए शहर की पहचान बदल रही है। सीएम योगी ने डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार विरासत को विकास से जोड़ने का कार्य कर रही है। सीएम योगी ने बरेली को 2264 करोड़ की लागत से जुड़ी 545 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इसमें 1258 करोड़ की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण 1004 करोड़ की 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में नाथ गलियारा, बाढ़ सुरक्षा, ब्रिज निर्माण, बायपास रोड, सड़क चौड़ी कारण, युनानी मेडिकल कॉलेज, ग्रामीण पेयजल योजना, ऊर...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली को 2264 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देकर बरेली विकास की गति को रफ्तार दी,

Image
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल दृष्टीकरण की राजनीति करते हैं, सीएम योगी ने कहा की कावड़ यात्रा को बदनाम करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन समाज की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता ने हर बार ऐसे षड्यंत्रों को ना काम कर दिया। आज यह यात्रा सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौगात का प्रतीक बन चुकी है। सीएम योगी ने कहा की 2017 से पहले बरेली में हर तीसरे महीने दंगा होता था, लेकिन अब यहां नाथ गलियारा के जरिए शहर की पहचान बदल रही है। सीएम योगी ने डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार विरासत को विकास से जोड़ने का कार्य कर रही है। सीएम योगी ने बरेली को 2264 करोड़ की लागत से जुड़ी 545 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इसमें 1258 करोड़ की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण 1004 करोड़ की 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में नाथ गलियारा, बाढ़ सुरक्षा, ब्रिज निर्माण, बायपास रोड, सड़क चौड़ी कारण, युनानी मेडिकल कॉल...

अभियंता संघ अध्यक्ष पर रिपोर्ट दर्ज करने से कतरा रही पुलिस

Image
रिपोर्ट-फैजान नियाज़ी  बरेली। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में तैनात सहायक अभियंता को उनके कनिष्ठ कर्मचारी द्वारा फोन पर जातिसूचक गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने और कार्य में बाधा पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप अवर अभियंता संघ जनपद अध्यक्ष देवदत्त पचौरी पर लगे हैं। पीड़ित सहायक अभियंता राकेश कुमार ने थाना कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता राकेश कुमार ने 21 जुलाई 2025 को अपने अधिशासी अभियंता भगत सिंह के साथ जोखनपुर से मुरारपुर ब्लॉक दमखोदा तक सडक निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। यह सडक अवर अभियंता देवदत्त पचौरी के क्षेत्र में आती है। निरीक्षण के दौरान दोपहर लगभग दो बजे पचौरी ने कार्यालय लोक निर्माण विभाग अगले दिन फिर मिली धमकी 22 जुलाई को जब सहायह अभियंता अपने कार्यों से अधीक्षण अभियंता के दफ्तर पहुंचे तो वहीं दोबारा उसकी मोबाइल नंबर से पचौरी का फोन आया। इस बार भी उन्होंने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और ऑफिस बुलाया। सहायक अभियंता को मोबाइल नंबर से ...

नगर में टैक्स केवल नगर पालिका बोर्ड द्वारा तय की गई दरों के अनुसार ही वसूला जाए।

Image
स्वकर प्रणाली के तहत नगर में लगाए जा रहे टैक्स को लेकर नगर पालिका सभासदों ने सरधना के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम से मुलाकात की। इस दौरान सभासदों ने मांग रखी कि नगर में टैक्स केवल नगर पालिका बोर्ड द्वारा तय की गई दरों के अनुसार ही वसूला जाए। पूर्व विधायक सोम ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन से वार्ता की और सभासदों के प्रतिनिधिमंडल को मेरठ भेजा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद जैन, सभासद सानू जैन, पंकज जैन, राहुल पाल और चेयरमैन पुत्र शाहवेज़ अंसारी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए स्वकर प्रणाली के तहत लागू टैक्स दरों में आ रही समस्याओं को विस्तार से बताया और मांग की कि नगर पालिका बोर्ड द्वारा 07 मार्च 2025 को पारित विशेष संकल्प प्रस्ताव के अनुसार ही टैक्स वसूला जाए। नगरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभासदों ने अपील की है कि प्रशासन इस विषय में शीघ्र आवश्यक कदम उठाए।

ड्रोन व चोरी से संबंधित अफवाहों को लेकर जनजागरूकता बैठक का आयोजन

Image
थाना सरधना क्षेत्र के मोहल्ला आज़ादनगर में हाल ही में ड्रोन उड़ने एवं चोरी की घटनाओं को लेकर भ्रामक व झूठी अफवाहों के फैलने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। आमजन में भय एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके दृष्टिगत आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को पुलिस प्रशासन द्वारा एक जनजागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चौकी इंचार्ज श्री जितेन्द्र कुमार ने की। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से चेयरमैन पुत्र श्री शाहवेज अंसारी, सभासद श्री इमरान ठाकुर, नफीस अंसारी, सकील अंसारी, सलीम, जफ़र, वसीम, कल्लू बादशाह, आरिफ आदि उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। यह भी स्पष्ट किया गया कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही नागरिकों से यह अनुरोध किया गया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी सूचना साझा न करें। पुलिस प्रशासन क्षेत्र की शांति, सुरक्षा ...