इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च
मैराज पठान की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने सरधना कस्बे मे फ्लैग मार्च किया। सरधना कस्बे में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है इंस्पेक्टर सरधना कस्बा व क्षेत्र मे लगातार नजर बनाए हए हैं । सरधना थाना क्षेत्र में अभी तक चोर वी ड्रोन की कोई ऐसी अनहोनी घटना सामने नहीं आई है जहां अन्य क्षेत्र में चोर व ड्रोन का भय बना हुआ है वही सरधना थाना क्षेत्र में लगातार शांति बनी हुई है। इंस्पेक्टर सरधना ने आज पुलिस बल के साथ कालंद चुंगी, लश्कर गंज बाजार आदि स्थानों में फ्लैग मार्च किया।
Comments
Post a Comment