अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

खबर सरधना थाना क्षेत्र की है सरधना थाना पुलिस ने आज एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा है जो विगत छः साल से फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त का नाम सचिन पुत्र ओमप्रकाश नि0 मौ0 गढी खटीकान कस्बा व थाना सरधना मेरठ वाद स0- 165/19 अ0स0 316/19 धारा 377 भादवि को गिर0 कर जेल भेजा गया ।

अप्राकृतिक यौन संबंध मामले में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च