5 दिनों से इंसाफ की मांग कर रही महिला पहलवान और राखी बेटी के भूख हड़ताल आमरण अनशन का एआईएमआईएम ने किया समर्थन

गाजियाबाद: 26 अगस्त 2025 को ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिम पार्टी गाजियाबाद के द्वारा जिला अध्यक्ष डाक्टर महताब अली महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा  के साथ पार्टी के पदाधिकारी ने 5 दिनों से इंसाफ की मांग कर रही महिला पहलवान और राखी बेटी के भूख हड़ताल आमरण अनशन का समर्थन किया राखी पहलवान के समर्थन में गाजियाबाद जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में जिलाधिकारी महोदय से मांग की गई की बेटी को न्याय मिले बेटी की जो उचित मांग है उसे मानी जाए बेटी का वह बयान जिसमें उसने कहा गाजियाबाद वालों में मर जाऊं तो कैंडल मार्च मत निकालना इस बयान से गाजियाबाद के हर माता-पिता दुखी हैं गाजियाबाद प्रशासन से मांग है उसे बेटी को इंसाफ दिलाई जाए निरंतर राखी पहलवान के स्वास्थ्य में गिरावट देखा जा रहा है भगवान न करें अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो गाजियाबाद के कानून व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो जाएगा अतः ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल  मुस्लिम पार्टी मांग करता है उसे बेटी को तुरंत न्याय दिलाए जाए।
      ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव हाजी आरिफ अली , शाहिद सैफी, सादन अली,अमिल खान,शाकिर अब्बासी,लियाकत इदरीसी,मुजम्मिल इदरीसी,हाफिज यूसुफ,अमित कुमार,नीरज पटेल हकीकत भाई दिलशाद भाई आदि मौजूद रहे।
             

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च