देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक पशु की हुई मृत्यु ,हिन्दू महासभा ने एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की करी मांग,*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 
पीलीभीत। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक पशु की मृत्यु हो चुकी है जिस पर हिन्दू महासभा की टीम तत्काल गौशाला पहुंची जहां उक्त सूचना सही पाई गई जिस पर संगठन ने मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन सौंपते हुए देवीपुरा गौशाला में हुई गौवंशों की मौत पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया है। संगठन ने इस भयावह घटना को गंभीर लापरवाही का परिणाम बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हिन्दू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि देवीपुरा ग्राम के निवासियों एवं जागरूक नागरिकों द्वारा संगठन को सूचना दी गई कि गौशाला में भारी संख्या में गौवंश असमय मौत का शिकार हो गए हैं और मृत शवों को दफनाने तक की व्यवस्था नहीं की गई है। 13 अगस्त 2025 को संगठन की टीम मौके पर पहुँची तो वहां का नजारा हृदयविदारक था—लगभग 100 से अधिक मृत गौवंश पाए गए, जिनमें से कुछ गौवंश गड्ढों में सड़ रहे थे और कुछ पानी में तैरते मिले। वहीं, कई बीमार व घायल गौवंश तड़पते हुए दिखाई दिए। संगठन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा गौवंश संरक्षण के लिए पर्याप्त बजट और संसाधन उपलब्ध कराए जाने के बावजूद यह स्थिति दर्शाती है कि गौशाला के संचालन में भारी लापरवाही बरती जा रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि पूर्व में भी इस गौशाला में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिन पर प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ज्ञापन में हिन्दू महासभा ने मांग की कि देवीपुरा गौशाला के संचालन में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ, ग्राम प्रधान, सचिव, केयरटेकर और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही मृत गौवंशों को  तत्काल दफन, संक्रमण रोकथाम की व्यवस्था, घायल व जीवित पशुओं को चिकित्सा, भोजन व सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने की मांग की गई। संगठन ने यह भी प्रस्ताव रखा कि गौशालाओं की नियमित मॉनिटरिंग के लिए स्थायी निरीक्षण समिति का गठन किया जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो l अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की तो संगठन उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, युवा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य, कृष्णा साहनी, युवा नगर उपाध्यक्ष रोहित वर्मा, जिला मंत्री राजेंद्र वर्मा, युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर, मीडिया प्रभारी प्रेम सागर शर्मा, सुभाष बाबू, अमित अवस्थी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च