ड्रोन व चोरी से संबंधित अफवाहों को लेकर जनजागरूकता बैठक का आयोजन



थाना सरधना क्षेत्र के मोहल्ला आज़ादनगर में हाल ही में ड्रोन उड़ने एवं चोरी की घटनाओं को लेकर भ्रामक व झूठी अफवाहों के फैलने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। आमजन में भय एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके दृष्टिगत आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को पुलिस प्रशासन द्वारा एक जनजागरूकता बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता चौकी इंचार्ज श्री जितेन्द्र कुमार ने की। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से चेयरमैन पुत्र श्री शाहवेज अंसारी, सभासद श्री इमरान ठाकुर, नफीस अंसारी, सकील अंसारी, सलीम, जफ़र, वसीम, कल्लू बादशाह, आरिफ आदि उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। यह भी स्पष्ट किया गया कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
साथ ही नागरिकों से यह अनुरोध किया गया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी सूचना साझा न करें।
पुलिस प्रशासन क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्क एवं सजग है।

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च