मुड़ियार, निज़ामाबाद से शुरू हुई किसान-मज़दूर अधिकार पदयात्रा



आजमगढ़ से बेलवाई मार्ग के चौड़ीकरण, लाहीडीह, कौड़िया, मुड़ियार से माहुल सड़क को तत्काल बनाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

निज़ामाबाद/आजमगढ़, 14 अगस्त 2025। किसान-मज़दूर अधिकार पदयात्रा ने मुड़ियार, निज़ामाबाद से कौड़िया, लाहीडीह होते हुए मिर्ज़ापुर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया। पदयात्रा का नेतृत्व मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित डॉक्टर संदीप पांडेय, किसान नेता राजीव यादव, राष्ट्रीय बांसशिल्पी महासंघ अध्यक्ष संतोष कुमार धरकार, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, लोक समाधान के कन्हैया मौर्या और एनएपीएम से राज शेखर ने किया। पदयात्रा को भारी जनसमर्थन मिला।
सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि मुड़ियार से मिर्ज़ापुर ब्लॉक तक पदयात्रा कर हमने संदेश दिया है कि आजमगढ़ से बेलवाई तक की सड़क का चौड़ीकरण जनहित में तत्काल किया जाए। लाहीडीह से माहुल और शिवली से निज़ामाबाद की जर्जर सड़क ज़िले की सबसे जर्जर सड़क है। बाजारों में सीवर लाइन न होने के चलते सड़क तालाब बन गई है। उन्होंने निज़ामाबाद क्षेत्र के गांव की सड़कों के निर्माण की मांग उठाई। 

किसान-मज़दूर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खंडौरा में स्कूल बचाओ सम्मेलन और 16 अगस्त से फिर निज़ामाबाद क्षेत्र में पदयात्रा की जाएगी। 

किसान-मज़दूर अधिकार यात्रा में चंद्रेश यादव फौजी, कलीम जमई, परवेज़, राम अवतार गुप्ता लाहिडीह प्रधान चक्रवर्ती यादव, तारिक शफीक, अकरम, अरमान, प्रधान चंद्रशेखर यादव, श्याम नारायण, लालजीत यादव, सोशलिस्ट किसान सभा निज़ामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, नंदलाल यादव, जंगल देव, जहीर, अधिवक्ता विनोद यादव, समाजिक न्याय आंदोलन के डॉ.राजेंद्र यादव, अवधेश यादव, बिरादर ग्राम प्रधान पति श्यामजीत यादव, आदि शामिल रहे। 

राजीव यादव 
8210437705

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च