स्वतंत्रता दिवस पर खंडौरा आजमगढ़ में हुआ स्कूल बचाओ सम्मेलन स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम वासियों ने लिया संकल्प, अंबानी को ज़मीन नहीं लेने देंगे

खंडौरा, फूलपुर आजमगढ़, 15 अगस्त, 2025। पूर्वांचल किसान यूनियन, सोशलिस्ट किसान सभा, एनएपीएम ने खंडौरा में विंदेश्वरी इंटर कॉलेज के सामने किया स्कूल बचाओ सम्मेलन। सम्मेलन में कवि राजनाथ यादव, शायर आदित्य आज़मी और युवा जितेंद्र ने अपनी गीतों के माध्यम से स्कूल बचाओ सम्मेलन का समर्थन किया। 

मुख्य वक्ता मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के महासचिव डॉक्टर संदीप पांडेय ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है जब आज़ादी की वर्षगांठ पर गांव के लोग स्कूल बचाने के लिए सम्मेलन कर रहे हैं। गुलाम भारत में सन् 1944 में जिस विद्यालय की नींव रखी गई थी, आज़ाद भारत में कहा जा रहा है कि उसका अस्तित्व ही नहीं है। गांव के लोगों ने किसी अंबानी के बायो-सीएनजी प्लांट की मांग नहीं की थी। प्लांट के लगने से आबादी क्षेत्र समेत फसलें प्रदूषण से नष्ट हो जाएंगी। जनता सरकार से स्कूल मांगती है और सरकार मधुशाला बना रही है। 

पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम पर जो ज़मीनों की लूट की गई उससे सरकार का पेट नहीं भरा और अब स्कूलों और गांव की ज़मीनों को लूटना चाहती है। आज आज़ादी की 79वें वर्षगांठ पर हम संकल्प लेते हैं कि अंबानी या किसी कंपनी को किसी भी प्रकार का बायो-सीएनजी प्लांट के लिए ज़मीन नहीं लेने देंगे। 

सम्मेलन में सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, राष्ट्रीय बांसशिल्पी महासंघ अध्यक्ष संतोष कुमार धरकार, एनएपीएम के राज शेखर, सत्यम प्रजापति, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी नंदलाल यादव, साहबदीन, लोक समाधान से कन्हैया मौर्या, राम अवतार गुप्ता, राहुल यादव, संदीप, अभिजीत, जोखन पाल, जितेन्द्र यादव, मनोज जायसवाल, कन्हैया, श्री प्रकाश यादव, कौशल्या, सुमित्रा, कलावती, आदि शामिल रहे।

वीरेंद्र यादव 
81159 93347

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च