बहेड़ी में ई-रिक्शा, ई- स्कूटर व सोलर पैनल हाउस मौर्य ट्रेडर्स का बाई पास स्थित अभिनव हॉस्पिटल के बराबर में प्रदेश महासचिव /बहेड़ी विधायक अता उर रहमान के द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया।
आज दिनांक 24, 8, 2025 को बहेड़ी में ई-रिक्शा, ई- स्कूटर व सोलर पैनल हाउस मौर्य ट्रेडर्स का बाई पास स्थित अभिनव हॉस्पिटल के बराबर में प्रदेश महासचिव
/बहेड़ी विधायक अता उर रहमान के द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक जी ने कहा कि मौर्य ट्रेडर्स के खुलने से बहेड़ी वालों को इ रिक्शा,इ स्कूटर और सोलर पैनल सस्ते और आसानी से उपलब्ध होंगे।
/बहेड़ी विधायक अता उर रहमान के द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक जी ने कहा कि मौर्य ट्रेडर्स के खुलने से बहेड़ी वालों को इ रिक्शा,इ स्कूटर और सोलर पैनल सस्ते और आसानी से उपलब्ध होंगे।
मौर्य ट्रेडर्स के मालिक धर्मवीर मौर्य ने बताया कि हम विशेष छूट के साथ गारंटी वाली उच्च तकनीक से बनी इ रिक्शा, इ स्कूटी व सोलर पैनल देंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफा उर्रहमान ,नासिर रजा खान, चौधरी विजेंद्र सिंह ,नसीम उर रहमान , लइक चांदनी, हर स्वरूप मौर्य, इसराइल मंसूरी प्रधान , हाशिम अली,चौधरी पुष्पेंद्र सिंह,आकाश माथुर, सत्येंद्र मौर्य, इमरान रजा, फरीद अंसारी,असलम खान चंद्रसेन मौर्य राजू मौर्य , कैलाश मौर्य, सोनू मौर्य एडवोकेट आनंद मौर्य, भजनलाल मौर्य,इरशाद अली नेता ,सोमपाल मौर्य, फैजुल इस्लाम, दलपत मौर्य, हिमांशु मोर्य, अजय पाल मौर्या, आदित्य शेरा मौर्य, सौरभ मौर्य, डी , एल मौर्य, भूरा , इकबाल टायर वाले, शोएब मंसूरी, खलीक अहमद आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment