पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता ""का आयोजन


पर्यावरण धर्म समिति द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद स्तरीय "पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता ""का आयोजन  सरधना के सेंट जोजेफ इंटर कालेज मेँ किया जायेगा l उक्त प्रतियोगिता चार अलग -अलग वर्गो मेँ आयोजित की जाएगी जिसके प्रत्येक वर्ग के प्रथम पुरुस्कार विजेता को साईकिल दी जायेगी जबकि द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार के रूप मेँ भी आकर्षक पुरुस्कार दिए जायेंगे l कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद अली शाह ने बताया कि यह प्रतियोगिता जनपद के बच्चों को अपना हुनर प्रदर्शित करने का अवसर देती है साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देती है l 
          आयोजित मीटिंग मेँ मनमोहन त्यागी, जीशान कुरैशी, डा ताहिर हंफी, डा अनुज पँवार, सलीम दीवाना, खालिद अहमद, आदि को कार्यक्रम संयोजन की जिम्मेदारी दी गई है l मनमोहन त्यागी  उक्त प्रतियोगिता के मुख्य नियंत्रक होंगे l सितंबर के प्रथम सप्ताह मेँ प्रतियोगिता फॉर्म वितरण शुरू हो जायेगा l संस्था अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता मेँ जिलेभर से हजारों प्रतिभागी हिस्सा लेंगे l

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च