नगर में टैक्स केवल नगर पालिका बोर्ड द्वारा तय की गई दरों के अनुसार ही वसूला जाए।
स्वकर प्रणाली के तहत नगर में लगाए जा रहे टैक्स को लेकर नगर पालिका सभासदों ने सरधना के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम से मुलाकात की। इस दौरान सभासदों ने मांग रखी कि नगर में टैक्स केवल नगर पालिका बोर्ड द्वारा तय की गई दरों के अनुसार ही वसूला जाए।
पूर्व विधायक सोम ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन से वार्ता की और सभासदों के प्रतिनिधिमंडल को मेरठ भेजा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद जैन, सभासद सानू जैन, पंकज जैन, राहुल पाल और चेयरमैन पुत्र शाहवेज़ अंसारी शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए स्वकर प्रणाली के तहत लागू टैक्स दरों में आ रही समस्याओं को विस्तार से बताया और मांग की कि नगर पालिका बोर्ड द्वारा 07 मार्च 2025 को पारित विशेष संकल्प प्रस्ताव के अनुसार ही टैक्स वसूला जाए।
नगरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभासदों ने अपील की है कि प्रशासन इस विषय में शीघ्र आवश्यक कदम उठाए।
Comments
Post a Comment