शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत, एस.एन. इंटर कॉलेज,में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कॉलेज के प्रबंधक सैय्यद अहमर रियाज़ हसनी साहब ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के उपरांत छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नाटक, कविताएं और भाषण विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, पर्यावरण चिंतक टी.एच. खान साहब ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि प्रत्येक छात्र को नए-नए प्रयोग करते रहना चाहिए, जिससे उनका मानसिक विकास हो सके।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक यासीन अहमद खां ने किया। शिक्षक लईक अहमद, हनीफ खां, जावेद अहमद खां, यूसुफ खां का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment