सद्भावना क्रिकेट मैच में विजेता खिलाड़ियों, अंपायरों और कोचों का हुआ सम्मान



सरधना।स्थानीय स्तर पर खेल और सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच का समापन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सरधना बार एसोसिएशन के पुस्तकालय मंत्री डॉ. रविंद्र सिंह एडवोकेट तथा एन.जी. स्टडी लाइब्रेरी के संचालक श्री सुखबीर सिंह पनेसर ने संयुक्त रूप से आगा खालिद शाह फाउंडेशन के तत्वावधान में विजेता पूरी टीम शहीद ए आजम भगत सिंह, अंपायर, कोच एवं कमेंटेटर को मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को एकजुट करते हैं, उनमें अनुशासन और खेल भावना का विकास करते हैं।

सम्मान समारोह में एड. प्रवीण कुमार, एड. सुशील कुमार, एड. जितेंद्र पांचाल, जीशान कुरैशी  रोटरी क्लब सरधना महान से रो० पंकज जैन, डॉ. ओमकार पुंडीर, नवीन त्यागी, उमेश त्यागी एवं विनय आदि ने विजेता टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल के माध्यम से समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आगा खालिद शाह फाउंडेशन लगातार सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में एक नई दिशा देने का कार्य कर रहा है। फाउंडेशन द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच ने यह सिद्ध कर दिया कि खेल सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को जोड़ने और समाज को एक नई ऊर्जा देने का माध्यम है।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहेंगे, जिससे समाज में आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना को और मजबूत किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च