अभियंता संघ अध्यक्ष पर रिपोर्ट दर्ज करने से कतरा रही पुलिस



रिपोर्ट-फैजान नियाज़ी 

बरेली। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में तैनात सहायक अभियंता को उनके कनिष्ठ कर्मचारी द्वारा फोन पर जातिसूचक गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने और कार्य में बाधा पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप अवर अभियंता संघ जनपद अध्यक्ष देवदत्त पचौरी पर लगे हैं। पीड़ित सहायक अभियंता राकेश कुमार ने थाना कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता राकेश कुमार ने 21 जुलाई 2025 को अपने अधिशासी अभियंता भगत सिंह के साथ जोखनपुर से मुरारपुर ब्लॉक दमखोदा तक सडक निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। यह सडक अवर अभियंता देवदत्त पचौरी के क्षेत्र में आती है। निरीक्षण के दौरान दोपहर लगभग दो बजे पचौरी ने

कार्यालय लोक निर्माण विभाग

अगले दिन फिर मिली धमकी

22 जुलाई को जब सहायह अभियंता अपने कार्यों से अधीक्षण अभियंता के दफ्तर पहुंचे तो वहीं दोबारा उसकी मोबाइल नंबर से पचौरी का फोन आया। इस बार भी उन्होंने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और ऑफिस बुलाया।

सहायक अभियंता को मोबाइल नंबर से कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा "तू मेरी अनुमति के बिना इस मार्ग पर क्यो गया, मेट की तनख्वाह

नहीं मिलने दूंगा। तू ऑफिस आ, फिर देखता हू कितना बड़ा अधिकारी है।" इस दौरान जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया।

जातिगत भेदभाव का आरोप

राकेश कुमार ने बताया कि वह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और पचौरी उनके साथ लगातार जातिगत आधार पर अभद्रता करता है। वह विभाग में अनुशासनहीनता और सत्ता के बल पर कार्य करता है। सहायक अभियंता ने आरोप लगाया की पचौरी, अभियंता संघ का जनपद अध्यक्ष होने के नाते अपने पद का दुरूपयोग करता है और उच्चाधिकारियों पर दबाव बनाकर मनमानी करने की कोशिश करता है।

एफआईआर अब तक दर्ज नहीं, ट्रांसफर की तैयारी

सहायक अभियंता द्वारा दी गई तहरीर पर अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। इस बीच, मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ ट्रांसफर की संस्तुति की जा चुकी है, और कार्रवाई की कवायद जारी है। थाने में तहरीर भी दी जा चुकी है।

पीड़ित की तरफ से थाना कोतवाली में तहरीर दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। विभाग की तरफ से आरोपी के ट्रांसफर की कवायत जारी है।

अजय कुमार, चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी बरेली।

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च