निश्क्ततजन सेवा संस्थान द्वारा अंकुर राइस मिल,पर स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया।*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
प्रत्येक माह की 12 तारीख को लगने वाला स्वास्थ्य कैंप आज स्थानीय अंकुर राइस मिल, पूरनपुर रोड, पीलीभीत पर आयोजित किया गया। कैंप का उद्घाटन जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिँह ने किया जिनका आयोजकों ने बुके देकर स्वागत किया. जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण रक्षा का सन्देश दिया l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का विस्तृत विवरण उपस्थित लोगों को दिया तथा इन सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की आज कैंप में 248 लोगों ने पंजीकरण कराया। पांच मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बरेली भेजा गया. नौ मरीजों का ई सी जी किया गया और तमाम लोगों को चश्मे बाँटे गए. सात लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए.वहीं घुटने के दर्द से पीड़ित मरीजों को जड़ी बूटी निर्मित देसी दवा 100 लोगों को तीन खुराक निशुल्क वितरित की गयीं. जिन लोगों को इस दवा से फायदा हो और वह आगे दवा लेना चाहते हो तो चौक बाजार स्थित डॉक्टर रामोतार के बराबर में राजीव अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका की दुकान से खरीद सकते हैं
हृदय के मरीजों की डॉक्टर महेश चन्द्रा की मेडिकल टीम के सहयोग से निशुल्क ईसीजी की गई और मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई।
अध्यक्ष अमृतलाल जी के अनुरोध पर जिलाधिकारी महोदय ने एक हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर को आगामी कैंप में भेजने की घोषणा की ।
जिलाधिकारी व अतिथि गण का अध्यक्ष अमृतलाल समेत सभी आयोजकों ने आभार व्यक्त किया,जो लोग 70 वर्ष या अधिक के हैं उनके आयुष्मान कार्ड 12 सितंबर को लगने वाले कैंप में भी बनाए जाएंगे
आज कैंप मे अध्यक्ष पी सी यू (दर्जा राज्य मंत्री ) सुरेश गंगवार,डॉ प्रेम सागर शर्मा, श्री मती पद्मा चन्द्रा, चिरंजीव गौड़ पूर्व श्रम अधिकारी,डॉ एन के बालियान,अनिल कमल,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, राजेंद्र सक्सेना पूर्व विक्री कर अधिकारी, श्रीमती कविता बसवाल, कामिल खां पूर्व सदस्य जिला पंचायत, मोहमद असलम आदि उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment