10 दिन पूर्व जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में बड़ा धरना आयोजित किया गया था।आज अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

 Report By: mairaj Pathan 
सरधना (मेरठ) तहसील प्रांगण में किसानों की समस्याओं को लेकर 10 दिन पूर्व जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में बड़ा धरना आयोजित किया गया था।
धरने के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि किसानों की समस्याओं पर बैठक कराई जाएगी।

किसानों के दबाव और संघर्ष के परिणामस्वरूप आज 10 दिन बाद SDM सरधना की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान ज्यादातर समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि शेष गंभीर मुद्दों के निवारण हेतु एक विशेष समिति गठित की गई।

किसान नेताओं ने स्पष्ट कहा कि “यदि समयबद्ध तरीके से सभी समस्याओं का निपटारा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन का बिगुल फूंकने में देर नहीं करेंगे। यह सिर्फ़ चेतावनी है।”

किसान एकजुट हैं – जब तक अंतिम समस्या का समाधान नहीं होता, संघर्ष जारी रहेगा। ✊🌾
बैठक में मौजूद रहे अमित चौधरी जिला संगठन मंत्री, मेहराज मालिक पाश्चिम प्रभारी,बबलू , वीरपाल दबाथवा,श्रीपाल तहसील महासचिव, जगमलपाल गांवअध्यक्ष महादेव, राकेश राठी  गांव अध्यक्ष ,अतुल त्यागी, अभिलाष करनावल, गोलू करनावल, परमजीत करनावल,आदि किसान मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च