Posts

10 दिन पूर्व जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में बड़ा धरना आयोजित किया गया था।आज अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

Image
 Report By: mairaj Pathan  सरधना (मेरठ) तहसील प्रांगण में किसानों की समस्याओं को लेकर 10 दिन पूर्व जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में बड़ा धरना आयोजित किया गया था। धरने के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि किसानों की समस्याओं पर बैठक कराई जाएगी। किसानों के दबाव और संघर्ष के परिणामस्वरूप आज 10 दिन बाद SDM सरधना की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान ज्यादातर समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि शेष गंभीर मुद्दों के निवारण हेतु एक विशेष समिति गठित की गई। किसान नेताओं ने स्पष्ट कहा कि “यदि समयबद्ध तरीके से सभी समस्याओं का निपटारा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन का बिगुल फूंकने में देर नहीं करेंगे। यह सिर्फ़ चेतावनी है।” किसान एकजुट हैं – जब तक अंतिम समस्या का समाधान नहीं होता, संघर्ष जारी रहेगा। ✊🌾 बैठक में मौजूद रहे अमित चौधरी जिला संगठन मंत्री, मेहराज मालिक पाश्चिम प्रभारी,बबलू , वीरपाल दबाथवा,श्रीपाल तहसील महासचि...

अप्राकृतिक कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को 6 साल बाद सरधना पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
खबर सरधना थाना क्षेत्र की है सरधना थाना पुलिस ने आज एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा है जो विगत छः साल से फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त का नाम सचिन पुत्र ओमप्रकाश नि0 मौ0 गढी खटीकान कस्बा व थाना सरधना मेरठ वाद स0- 165/19 अ0स0 316/19 धारा 377 भादवि को गिर0 कर जेल भेजा गया । अप्राकृतिक यौन संबंध मामले में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।

समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की एक मीटिंग लखनऊ में

Image
  समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की एक मीटिंग लखनऊ के दारुल सभा कामन हॉल में की गई जिसकी अध्यक्षता राष्टीय सचिव राम गोपाल पूरी ने की मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल रहे। 2027 की तैयारिया को लेकरकार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव तनसीर खान ने मीटिंग को संबोधित किया

5 दिनों से इंसाफ की मांग कर रही महिला पहलवान और राखी बेटी के भूख हड़ताल आमरण अनशन का एआईएमआईएम ने किया समर्थन

Image
गाजियाबाद: 26 अगस्त 2025 को ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिम पार्टी गाजियाबाद के द्वारा जिला अध्यक्ष डाक्टर महताब अली महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा  के साथ पार्टी के पदाधिकारी ने 5 दिनों से इंसाफ की मांग कर रही महिला पहलवान और राखी बेटी के भूख हड़ताल आमरण अनशन का समर्थन किया राखी पहलवान के समर्थन में गाजियाबाद जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में जिलाधिकारी महोदय से मांग की गई की बेटी को न्याय मिले बेटी की जो उचित मांग है उसे मानी जाए बेटी का वह बयान जिसमें उसने कहा गाजियाबाद वालों में मर जाऊं तो कैंडल मार्च मत निकालना इस बयान से गाजियाबाद के हर माता-पिता दुखी हैं गाजियाबाद प्रशासन से मांग है उसे बेटी को इंसाफ दिलाई जाए निरंतर राखी पहलवान के स्वास्थ्य में गिरावट देखा जा रहा है भगवान न करें अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो गाजियाबाद के कानून व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो जाएगा अतः ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल  मुस्लिम पार्टी मांग करता है उसे बेटी को तुरंत न्याय दिलाए जाए।       ज्ञापन देने वालों में ...

इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च

Image
मैराज पठान की रिपोर्ट  सरधना (मेरठ) इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह ने सरधना कस्बे मे फ्लैग मार्च किया। सरधना कस्बे में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है इंस्पेक्टर सरधना कस्बा व क्षेत्र मे लगातार नजर बनाए हए हैं । सरधना थाना क्षेत्र में अभी तक चोर वी ड्रोन की कोई ऐसी अनहोनी घटना सामने नहीं आई है जहां अन्य क्षेत्र में चोर व ड्रोन का भय बना हुआ है वही सरधना थाना क्षेत्र में लगातार शांति बनी हुई है। इंस्पेक्टर सरधना ने आज पुलिस बल के साथ कालंद चुंगी, लश्कर गंज बाजार आदि स्थानों में फ्लैग मार्च किया।

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" ने नई दिल्ली प्यारे लाल भवन मे डॉ. बिलाल चिश्ती को बुलाकर सम्मान दिया*

Image
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  शिक्षा की जगत कैसे जलाये, हिंदुस्तान को विश्व गुरु कैसे बनाएं*  अन्तर्राष्ट्रीय संस्था "वर्क" जो कि शिक्षा की जगत में,पूरे भारत वर्ष तथा अनेकों राष्ट्रों में अपनी सेवायें दे रही है, उस संस्था के बैनर तले दिनांक 24 अगस्त 2025 को नई दिल्ली प्यारे लाल भवन (आडीटोरियम) में पूरे भारत से 6 लोगो को आमन्त्रित किया गया, इन 6 लोगों में जनपद पीलीभीत से डॉ. बिलाल चिश्ती को निमन्त्रण पत्र भेजा गया। डा० बिलाल हसन चिश्ती, जो कि प्रतिष्ठित विद्वान और चिश्ती सूफी आध्यात्मिक पंरपरा के सरंक्षक है, जो शान्ति करूणा और अंतर-धार्मिक समझ के मूल्यों को बनाये रखने में पीलीभीत शहर में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे है। डा० बिलाल चिश्ती ने प्रोफेसर डा० राम पुनिया तथा श्री त्रिवेणी बाल कृष्ण आचार्य जैसे वर्ल्ड फेम लोगो के साथ अपने विचार साझा किये कि कैसे हम भारत को विश्व गुरू बना सकते हैं, उक्त विषय पर दिल्ली के आडीटोरियम में अपने विचार विमर्श किये, सभी आगुन्तकों ने डा० बिलाल के विचारो की सरहाना की। डा० बिलाल ने कहा कि हमारी दरगाह से तालीम (शिक्षा) का पैगाम दिया जा रह...

बहेड़ी में ई-रिक्शा, ई- स्कूटर व सोलर पैनल हाउस मौर्य ट्रेडर्स का बाई पास स्थित अभिनव हॉस्पिटल के बराबर में प्रदेश महासचिव /बहेड़ी विधायक अता उर रहमान के द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया।

Image
आज दिनांक 24, 8, 2025 को बहेड़ी में ई-रिक्शा, ई- स्कूटर व सोलर पैनल हाउस मौर्य ट्रेडर्स का बाई पास स्थित अभिनव हॉस्पिटल के बराबर में  प्रदेश महासचिव /बहेड़ी विधायक  अता उर रहमान  के द्वारा भव्य उद्घाटन  किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक जी ने कहा कि मौर्य ट्रेडर्स के खुलने से बहेड़ी वालों को इ रिक्शा,इ स्कूटर और सोलर पैनल सस्ते और आसानी से उपलब्ध होंगे। मौर्य ट्रेडर्स के मालिक धर्मवीर मौर्य ने बताया कि हम विशेष छूट के साथ गारंटी वाली उच्च तकनीक से बनी इ रिक्शा, इ स्कूटी व सोलर पैनल देंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफा उर्रहमान ,नासिर रजा खान, चौधरी विजेंद्र सिंह ,नसीम उर रहमान , लइक चांदनी, हर स्वरूप मौर्य, इसराइल मंसूरी प्रधान , हाशिम अली,चौधरी पुष्पेंद्र सिंह,आकाश माथुर, सत्येंद्र मौर्य, इमरान रजा, फरीद अंसारी,असलम खान चंद्रसेन मौर्य राजू मौर्य , कैलाश मौर्य, सोनू मौर्य एडवोकेट आनंद मौर्य, भजनलाल मौर्य,इरशाद अली नेता ,सोमपाल मौर्य, फैजुल इस्लाम, दलपत मौर्य, हिमांशु मोर्य, अजय पाल म...